logo

Indian Railway : अब नहीं होंगे बालासोर जैसे भीषण रेल हादसे! इस हाईटेक तकनीक से लैस होंगी ट्रेनें*

CVVRS लोकोमोटिव इंजन में कार्यरत लोको पायलटों पर अब रेलवे के अधिकारी क्रू वीडियो एंड वॉयस रिकॉर्डिंग सिस्टम की तीसरी आंख से नजर रखेंगे जो पूरी तरह से हवाई जहाज में लगने वाले ब्लैक बॉक्स की तरह ही होगा। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 24 घंटे अपने लोको ड्राइवरों की कार्यप्रणाली पर नजर रखेगी उनकी बातों को भी सुनेगी।*

*जोन व प्रोडक्शन यूनिट को सभी इंजन में लगाने का दिया निर्देश*

*देश भर में 50 हजार के लगभग हैं लोकोमोटिव इंजन*

*ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने किया विरोध*

*एसोसिएशन ने शुरू किया विरोध*

*देश भर में संचालित इंजन में लगने वाले सीवीवीआरएस सिस्टम को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने विरोध शुरू कर दिया है। एसोसिएशन के नेताओं का कहना है कि इस सिस्टम के लगने से कर्मचारियों पर मानसिक दबाव बढ़ जाएगा।*

0
1107 views